सरकार ने देश में लॉकडाउन अगले महीने की तीन तारीख तक बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि सभी राज्य और लोग लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं। श्री मोदी ने कहा कि भारत के एकीकृत और समग्र दृष्टिकोण अपनाने से उसे स्थिति से अच्छी तरह निपटने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि अब सभी हॉट-स्पॉट तथा संरोधन क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा लॉकडाउन का और सख्ती से पालन किया जायेगा, ताकि यह संक्रमण नये क्षेत्रों में न फैल सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस महीने की बीस तारीख तक हॉट-स्पॉट के प्रबंधन तथा लॉकडाउन नियमों के अनुपालन के संदर्भ में सभी राज्यों, जिलों और क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी जायेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके बाद जिन राज्यों में हॉट-स्पॉट नहीं होंगे वहां कुछ शर्तों के साथ महत्वपूर्ण गतिविधियों की अनुमति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार कल विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगी। श्री मोदी ने कहा कि नये दिशा-निर्देश बनाते समय गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ जारी है। उन्होंने कहा कि लोगों ने मुश्किलें उठाकर देश को बचाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए लोग एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देशवासियों की सामूहिक शक्ति, आज डॉक्टर बी.आर.अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
Source: News On Air