वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज राजस्व खुफिया निदेशालय-डीआरआई के 63वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया। श्रीमती सीतारामन ने इस अवसर पर भारत में तस्करी से संबंधित रिपोर्ट 2019-20 का लोकार्पण भी किया, जिसमें सोना और विदेशी मुद्रा तथा नशीले पदार्थो की तस्करी, व्यावसायिक धोखा-धडी और सुरक्षा का विश्लेषण किया गया है।
इस अवसर पर वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने कहा कि व्यावसायिक धोखा-धडी तथा सीमा पार तस्करी के मामलों को सामने लाकर देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दिया है। इस मौके पर कोचीन जोनल इकाई के नाजिमुद्दीन टी एस और जयपुर में दर्ज एक मामले में स्वतंत्र गवाह सुमेर सेन को बहादुरी पुरस्कार से नवाजा गया।
डीआरआई उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2020 भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी बी. शंकरन को प्रदान किया गया।
Source: News On Air