राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कोरिया गणराज्य, सेनेगल, त्रिनिदाद, टोबैगो, मारिशियस, ऑस्ट्रेलिया, कोट डी आई वोएर और रवांडा के राजदूतों और उच्चायुक्तों के परिचय पत्र वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिए स्वीकार किए। राष्ट्रपति भवन के इतिहास में पहली बार डिजीटल माध्यम से परिचय पत्र प्रस्तुत किए गए हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि डिजीटल टेक्नोलोजी ने दुनिया को कोविड-19 की चुनौतियों से निपटने और नए तरीके से कार्य करने में सक्षम बनाया है। उन्होंने कहा कि यह परिचय पत्र प्रस्तुतीकरण समारोह, राजनयिक समुदाय के साथ भारत के संबंधों की दृष्टि में एक विशेष अवसर है।
राष्ट्रपति ने राजदूतों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 विश्व महामारी ने दुनिया के सामने बड़ी चुनौतियां प्रस्तुत की है। उन्होंने संकट की इस घड़ी में अधिक वैश्विक सहयोग का आह्वान किया। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत इस महामारी से निपटने में दुनिया के विभिन्न देशों को सहायता देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
Source: News On Air