महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल प्रतिष्ठित वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द इयर पुरस्कार जीतने वाली पहली हॉकी खिलाड़ी बन गई हैं। वर्ल्ड गेम्स ने जनवरी में 20 दिन तक चले मतदान के बाद कल रात विजेता की घोषणा की।
विश्वभर के खेलकूद प्रशंसकों ने मतदान में भाग लिया। रानी रामपाल को बधाई देते हुए वर्ल्ड गेम्स ने कहा कि कुल सात लाख पांच हजार छ सौ दस वोटों में से रानी को एक लाख 99 हजार 477 वोट मिले।
पिछले वर्ष भारत ने एफआईएच सीरीज फाइनल्स जीता था और रानी रामपाल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की गईं थीं। रानी के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने अपने इतिहास में तीसरे ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया।
रानी रामपाल को हाल में पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। उन्होंने पूरे हॉकी जगत, अपनी टीम और देश को यह सम्मान समर्पित किया है।
Source: News On Air