ओलंपिक पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज़ मैरी कॉम रूस के उलान-उदे में चल रही महिला विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई हैं.
इसके साथ ही इस विश्व चैंपियनशिप में मैरी कॉम का पदक भी पक्का हो गया है.
मैरी कॉम ने क्वाटर्रफ़ाइनल में कोलंबिया की इनग्रिट वेलेंसिया को एकतरफ़ा मुक़ाबले में 5-0 से मात दी.
मैरी कॉम 51 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा ले रही हैं. इस जीत के साथ ही उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में अपना आठवां पदक पक्का कर लिया है.
मौजूदा विश्व चैंपियनशिप के पहले राउंड में मैरी कॉम को बाई मिला था जबकि दूसरे राउंड में उन्होंने थाईलैंड की मुक्केबाज़ जुतामस जितपोंग को 5-0 से हराया था,
मैरी कॉम छह बार विश्व चैंपियन का ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं जबकि एक बार उन्होंने रजत पदक जीता था. मैरी कॉम ने 51 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला विश्व चैंपियनशिप पदक जीता है.
Source : BBC