मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज कहा कि राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने हिन्दी में राष्ट्रीय टेस्ट अभ्यास मोबाइल ऐप जारी किया है। उन्होंने कहा कि हिन्दी में प्रतियोगी परीक्षाएं देने के इच्छुक छात्र अपने मोबाइल फोन पर इस ऐप के जरिये अभ्यास कर सकते हैं। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले महीने राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यह ऐप जारी किया। इसके जरिये छात्र अपने घरों में सुरक्षित रह कर जे.ई.ई. मैन और एन.ई.ई.टी. सहित प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
श्री निशंक ने कहा कि अभी तक छात्रों ने साढे़ 16 लाख से ज्यादा परीक्षाएं इस ऐप पर दी हैं और नौ लाख 56 हजार से ज्यादा छात्रों ने इसे अपने मोबाइल फोन में रख लिया है। हिन्दी माध्यम से परीक्षा देने वाले छात्र अपनी तैयारी में मदद का अनुरोध कर रहे थे। इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने यह ऐप जारी किया है। अब हिन्दी भाषा के उम्मीदवार इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ज्यादा अभ्यास कर सकेंगे। यह ऐप गुगल प्ले स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है।
Source: News On Air