महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार में 43 सदस्यों वाले मंत्रिमंडल के लिए विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल शाम इस सूची को मंजूरी दी। इस सूची में 10 पद राज्यमंत्री स्तर के हैं।
श्री ठाकरे ने अपने पास केवल सामान्य प्रशासन विभाग का जिम्मा रखा है। उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एनसीपी नेता अजित पवार को वित्त और योजना विभाग का काम सौंपा गया है। एनसीपी के ही अनिल देशमुख राज्य के गृहमंत्री होंगे। मुख्यमंत्री के पुत्र और शिवसेना से पहली बार विधायक बने आदित्य ठाकरे पर्यावरण, पर्यटन और प्रोटोकॉल विभागों के मंत्री होंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट को राजस्व और शिवसेना के एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण लोक निर्माण विभाग का कामकाज देखेंगे।
कार्य आवंटन में एनसीपी को 16, शिवसेना को 14 और कांग्रेस को 10 मंत्री पद मिले हैं।
Source: News On Air