भारतीय महिला हॉकी टीम और अर्जेंटीना जूनियर महिला टीम के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारतीय महिला टीम का अर्जेंटीना जूनियर महिला टीम से 20 जनवरी को अगला मुकाबला होगा। भारतीय टीम अर्जेंटीना की मुख्य टीम के साथ 23 तारीख को मैच खेलेगी।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज शुरू से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन मैच जीतने में नाकाम रही और अंत में मैच ड्रॉ रहा। भारत की ओर से शर्मिला देवी और दीप ग्रेस ने एक-एक गोल किए। टीम ने पहले क्वार्टर से ही आक्रमक खेल दिखाया और उसे आठवें और नौंवे मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर के मौके भी मिले। लेकिन टीम इस मौके को भुनाने में नाकाम रही। दूसरे क्वार्टर के 22वें मिनट में शर्मिला ने शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि अर्जेंटीना की ओर से पाउला सांतामरिना ने 28वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। भारत की ओर से दीप ग्रेस एका ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 31वें मिनट में बेहतरीन गोल किया और स्कोर 2-1 कर दिया। भारत ने तीसरे क्वार्टर में अपनी बढ़त बरकरार रखी, लेकिन अंतिम क्वार्टर में मेजबान टीम ने पलटवार किया और 48वें मिनट में ब्रिसा ब्रुगेसेर ने गोल कर एक बार फिर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। भारतीय टीम ने आखिरी पलों तक बढ़त हासिल करने की कोशिश की और उसे 53वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन एक बार फिर टीम इस मौके का फायदा नहीं उठा सकी और निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबरी पर रहा।
Source: News On Air