
फ्रीपोर्ट, एपी। कैरेबियाई देश बहामास में सोमवार को भीषण तूफान डोरियन का कहर बरपा। तूफान की चपेट में आकर कई घरों की छतें उड़ गई। तूफान की स्थिति ऐसी थी कि बचावकर्मियों को भी इधर-उधर छिपकर खुद को बचाना पड़ा।
तूफान के दौरान हवा 250 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से बह रही थी। ग्रांड बहामा के मंत्री क्वासी थॉम्पसन ने बताया कि हालात मुश्किल हैं। बचावकर्मी भी कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं हैं। हालात नियंत्रण में आते ही बचाव कार्य में तेजी आएगी।
छतों तक पहुंचा पानी
सोमवार सुबह ग्रांड बहामा के कई हिस्सों में पानी लोगों की छतों तक पहुंच गया। एक महिला ने अपने घर की दूसरी मंजिल की सीढि़यों पर हिचकोले खाते पानी का वीडियो शेयर किया है। इसी तरह फ्रीपोर्ट क्षेत्र में भी पानी लोगों के घरों में पहुंच गया।
संसद सदस्य डेरेन हेनफील्ड ने कहा कि बहामास के एक द्वीप अबाको में भारी तबाही हुई है। आसपास के क्षेत्रों को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। बहामास के कई द्वीपों पर तूफान के कारण तबाही की खबरें हैं।
इसे भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान डोरियन ‘श्रेणी-4’ में हुआ शामिल, 215 किमी की रफ्तार से बढ़ रहा आगे
अमेरिका ने जारी किया अलर्ट
इस बीच, अमेरिका में नेशनल हरीकेन सेंटर ने फ्लोरिडा और जॉर्जिया के तटीय इलाकों में सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि तूफान तट से दूर रहेगा। हालांकि मौसमविद् डेनियल ब्राउन ने कहा कि तूफान के रास्ते में थोड़ा सा बदलाव भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में सतर्कता जरूरी है।
Source : Jagran Josh