प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैज्ञानिकों से कहा है कि वे नए दशक के लिए देश में विभिन्न क्षेत्रों में वैज्ञानिक अनुसंधान की दिशा और गति तय करने के लिए एक प्रभावी रूपरेखा तैयार करें।
श्री मोदी कल बंगलूरू में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की पांच युवा प्रयोगशालाएं राष्ट्र को समर्पित करने के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। ये प्रयोगशालाएं भावी रक्षा प्रणाली के विकास में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने का काम करेंगी।
इससे पहले, उन्होंने टुमकुरु में बोलते हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों को अनुचित बताया और कहा कि विरोध इस बात का होना चाहिए कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों पर लगातार ज्यादतियां कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा धार्मिक अल्पसंख्यकों को उत्पीड़ित किया है और भारत का यह दायित्व है कि वह ऐसे अल्पसंख्यकों की मदद करे।
Source: News On Air