प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को चित्रकूट में 296 किलोमीटर लम्बे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की यह परियोजना चित्रकूट, बंदा, हामीरपुर और जालौन से गुजरेगी और यह रक्षा औद्यागिक गलियारे के लिए पूरक के रूप में भी काम करेगी। प्रधानमंत्री दस हजार किसान उत्पाद संगठन की भी शुरूआत करेगी।
Source: News On Air