प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राज्य में कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। गुजरात के कच्छ में प्रधानमंत्री विशाल अक्षय ऊर्जा पार्क और अ-लवणीकरण संयन्त्र की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिन के गुजरात दौरे पर देश के सबसे बड़े अक्षय ऊर्जा पार्क की नींव रखेंगे। कच्छ के विगाकोट में तकरीबन 72,600 हेक्टयर में बनने जा रहे इस पार्क की क्षमता 30,000 मेगावाट की होगी। कच्छ के रेगिस्तानी क्षेत्र में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा के द्वारा यहां तैयार होने वाली बिजली न सिर्फ कच्छ बल्कि पूरे प्रदेश के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी कच्छ के मांडवी मे अलवाणीकरण संयन्त्र का भी शिलान्यास करेंगे जिससे मुन्द्रा, लखपत, अब्दासा, नखतराना, भचव, रापर और गांधीधाम क्षेत्र के 8 लाख लोगों तक स्वच्छ पानी पहुंचेगा।
कच्छ के लोगों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी कच्छ में 121 करोड़ रुपये की लागत से एक मिल्क प्रोसेसिंग एंड पैकिंग प्लांट की भी आधारशिला रखेंगे जो बिल्कुल नए तकनीक पर आधारित होगा और इसकी क्षमता 2 लाख लीटर प्रतिदिन की होगी। वहीं प्रधानमंत्री के इस दौरे से यहां के लोगों को उम्मीद है कि कच्छ में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा जिससे स्थानीय लोगों की आमदनी में इज़ाफ़ा होगा।
Source: DD News