विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम पीएफसी और आईआईटी कानपुर ने स्मार्ट ग्रिड टेक्नोलॉजी से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत पीएफसी, आईआईटी कानपुर को दो करोड़ 38 लाख 97 हजार रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगा।
पावर फाइनेंस कार्पोरेशन के कार्पोरेट सामाजिक दायित्व से संबंधित कार्यकारी निदेशक आर. मुराहारि ने बताया है कि इस समझौते का उद्देश्य आईआईटी कानपुर को स्मार्ट ग्रिड टेक्नोलॉजी के बारे में अनुसंधान और विकास के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने में मदद देना है। परियोजना के तहत आईआईटी कानपुर 90 प्रतिभागियों को स्मार्ट ग्रिड टेक्नोलॉजी के बारे में प्रशिक्षण देगा। इनमें से चुने हुए 9 प्रतिभागियों को फेलोशिप भी मिलेगी और उन्हें आईआईटी-कानपुर का स्टार्ट-अप नवसृजन और इन्क्यूबेशन सेंटर उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहन और मदद देगा। यह समझौता वर्चुअल तरीके से किया गया।
Source: News On Air