भारत के पांच मुक्केबाजों ने टोकियो ओलिम्पिक के लिए जगह पक्की कर ली है। विकास कृष्णन, पूजा रानी, लवीना बोर्गोहिन, आशीष कुमार और सतीश कुमार कल जॉर्डन के अम्मान में एशियन क्वालीफायर्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए।
क्वार्टर फाइनल में पूजा रानी ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में थाइलैंड की पोर्निपा को पांच-शून्य से हराया। विकास कृष्णन ने 69 किलोग्राम भार वर्ग में जापान के सेवोन रेट्स ओकाजावा को मात दी।
लवलीना बोर्गोहिन ने 69 किलोग्राम भार वर्ग में उज्बेकिस्तान की मख्तुनखोन मिलिवा को, आशीष कुमार ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में इंडोनेशिया के मेखेल रॉबर्ट मस्किटा को और सतीश ने 91 किलोग्राम भार वर्ग में मंगोलिया के ओट्गोनवायर को हराया।
टोकियो ओलिम्पिक इस वर्ष जुलाई-अगस्त में आयोजित होगा।
Source: News On Air