- राष्ट्रपति बोल्सोनारो के दौरे का उद्देश्य ऊर्जा, कृषि और रक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है
- रणनीतिक साझेदारी को मजबूत-गतिशील बनाने के लिए मोदी-बोल्सोनारो कार्य योजना की शुरुआत करेंगे
नई दिल्ली. ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो शुक्रवार को चार दिनों के दौरे पर भारत पहुंचे। वे 71वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उनका स्वागत करने पहुंचे। बोल्सेनारो के यहां आने का उद्देश्य कृषि, ऊर्जा और रक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। इस दौरान भारत-ब्राजील के बीच सामाजिक सुरक्षा, बायो-एनर्जी, साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, बोल्सनारो के साथ कई मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों, ब्राजील की संसद में ब्राजील-भारत फ्रेंडशिप ग्रुप के अध्यक्ष और व्यापारियों समेत एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल होगा। अपने दौरे के दूसरे दिन बोल्सोनारो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। इस दौरान दोनों नेता भारत और ब्राजील के बीच होने वाले समझौतों पर चर्चा करेंगे।
कार्य योजना की शुरुआत की जाएगी
भारत में ब्राजील के राजदूत आंद्रे अरन्हा ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी से कहा था कि ब्राजील, भारत सरकार के साथ 15 से ज्यादा समझौतों का आदान-प्रदान करने जा रहा है। हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को ज्यादा मजबूत और गतिशील बनाने के लिए कार्य योजना भी शुरू करने जा रहे है। इसकी शुरुआत मोदी और बोल्सोनारो करेंगे। राष्ट्रपति के इस दौरे का फोकस ऊर्जा, कृषि और रक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर है।
Source: Dainik Bhaskar