नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 126 पहुंच जाने के बाद सरकार ने बड़ा फैसला किया है. तामहल और एतिहासिक लाल किला सहित सभी स्मारक और म्यूजियम 31 मार्च तक बंद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इसका एलान किया है.
प्रह्लाद ने कहा है, “एएसआई के सभी स्मारक और म्यूजियम 31 मार्च तक बंद रहेंगे. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हम इसे काफी गंभीरता से ले रहे हैं.”
देश में एएसआई के करीब 3,700 स्मारक और साइट्स हैं. इन्हें देखने के लिए देश और विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसलिए सरकार ने इन्हें इस महीने तक बंद करने का फैसला किया है.
सरकार स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर, जिम और मॉल को पहले ही बंद करने का ऑदेश दे चुकी है. केंद्र सरकार ने देशभर में स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का निर्देश दिया है. लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.यह तीसरी बार है, जब एतिहासिक ताजमहल को लोगों के लिए बंद किया जा रहा है. इससे पहले 1971 में दुनिया में मोहब्बत के प्रतीक ताजमहल को बंद किया गया था. तब पाकिस्तान से युद्ध के चलते तामहल को एक हफ्ते के लिए बंद किया गया था. इसके बाद 1978 की बाढ़ के वक्त ताजमहल को दो दिन के लिए बंद किया गया था.
Source: The Economic Times