भारतीय दूर संचार नियामक प्राधिकरण ट्राई – ने मीडिया में आई इन खबरों को खारिज कर दिया है कि मोबाइल फोन सेवा का नम्बर ग्यारह अंकों का करने की सिफारिश की गई है। ट्राई ने कहा है कि ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं और मोबाइल फोन नम्बर और बेसिक फोन नम्बर की उपलब्धता के संबंध में उसकी सिफारिशों को गलत ढंग से पेश किया गया है।
ट्राई ने कहा है कि मोबाइल फोन सेवा के लिए दस अंकों की नम्बर प्रणाली जारी रहेगी। ट्राई ने कहा है कि ग्यारह अंकों के फोन नम्बर के सुझाव को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है।
Source: News On Air