झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस चरण में संथाल परगना के साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, देवघर और गोड्डा जिलों के 16 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। नक्सल प्रभावित पांच क्षेत्रों -बोरियो, बरहैत, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में दिन के तीन बजे तक मतदान होगा। बाकी 11 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 29 महिलाओं सहित 236 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य के मंत्री लुईस मरांडी और रणधीर सिंह, झारखंडु मुक्ति मोर्चा नेता हेमंत सोरेन,कांग्रेस नेता आमलगीर आलम और झारखंड विकास मोर्चा के प्रदीप यादव शामिल हैं।
स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। राज्य सरकार के 41 हजार से अधिक सशस्त्र सुरक्षा कर्मी भी तैनात हैं। हेलीकॉप्टर से भी निगरानी रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों का प्रवेश रोकने के लिए बिहार और पश्चिम बंगाल से लगी सीमा सील कर दी गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि कुल पांच हजार तीन सौ केंद्रों में से एक हजार तीन सौ 47 मतदान केंद्रों पर ऑनलाइन निगरानी रखी जा रही है।
Source: News On Air