केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज कोविड इंडिया सेवा नामक एक आपसी संवाद मंच की शुरूआत की। प्रशिक्षित विशेषज्ञों के दल से तुरंत जवाब पाने के लिए लोग कोविड इंडिया सेवा पर अपने प्रश्न पोस्ट कर सकते हैं। कोविड-19 जैसी महामारी की स्थिति में बड़े पैमाने पर पारदर्शी ई-गवर्नेंस डिलीवरी को सक्षम बनाने के उद्देश्य से यह सेवा शुरू की गई है।
डॉक्टर हर्षवर्धन ने एक ट्वीट में कहा कि नागरिकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करते हुए, प्रशिक्षित विशेषज्ञ त्वरित आधार पर आधिकारिक सार्वजनिक स्वास्थ्य जानकारी साझा कर सकेंगे। सोशल हैंडल की शुरुआत पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि ट्वीटर, सरकार और नागरिकों दोनों के लिए सूचना के आदान-प्रदान, विशेष रूप से ज़रूरत के समय में आदान-प्रदान के लिए एक आवश्यक सेवा साबित हुई है।
विशेषज्ञों द्वारा दिए गए जवाब सभी के लिए उपलब्ध होंगे और उपयोगकर्ता को इस खाते पर कोई व्यक्तिगत विवरण या स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग एक्सपर्ट स्पीक कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी के बारे में विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय प्रसारित करता है।
इस श्रृंखला में नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान – एम्स में आपात मेडिसिन के डॉक्टर संजीव भोई ने बताया है कि यदि किसी को सामान्य खांसी-जुकाम है और उसने विदेश यात्रा नहीं की है या कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में नहीं आया है तो उसे जांच कराने की जरूरत नहीं है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान – एम्स के एनस्थीसिया विभाग के डाक्टर एस. राजेश्वरी ने लोगों को घर में रहने तथा लगातार हाथ साफ करते रहने की सलाह दी है।
Source: News On Air