कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति-एनसीएमसी की बैठक की अध्यक्षता की। तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी तट पर बन रहे गहरे दबाव के क्षेत्र के मद्देनजर श्री गाबा ने तमिलनाडु और केरल के मुख्य सचिवों, लक्ष्यद्वीप के सलाहकार तथा विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों के साथ बैठक की। मौसम विभाग के महानिदेशक ने बताया कि बन रहे गहरे दबाव के क्षेत्र के कारण अलग-अलग गति से चलने वाली हवाएं तमिलनाडु, केरल और लक्ष्यद्वीप के दक्षिणी तट को प्रभावित कर सकती है तथा अगले तीन दिनों के दौरान तेज से और अधिक तेज बारिश हो सकती है।
तमिलनाडु और केरल के मुख्य सचिवों तथा लक्ष्यद्वीप के सलाहकार ने एनसीएमसी को अपने-अपने राज्य में जिला आपदा प्रबंधन समितियों द्वारा की जा रही तैयारियों और इंतजामों के बारे में जानकारी दी। नागरिक उड्डयन, दूरसंचार, बिजली, गृह मंत्रालयों के सचिवों तथा रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने भी एनसीएमसी को अपनी-अपनी तैयारियों के बारे में बताया। कैबिनेट सचिव ने राज्य सरकारों और केंद्रीय मंत्रालयों से कहा कि यह सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए ताकि कम से कम नुकसान हो। इसके अलावा आवश्यक सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए भी आवश्यक तैयारी की जाएं।
Source: News On Air