केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कल उत्तर प्रदेश में 74 अरब 77 करोड रुपये की लागत वाली 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशीला रखी। वर्चुअल रूप में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इन परियोजनाओं के जरिये प्रस्तावित 505 किलोमीटर लम्बी सडकें बनने के बाद राज्य में संपर्क, सुविधा और आर्थिक वृद्धि में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर श्री गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो लाख करोड रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग संबंधी विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।
केन्द सरकार का आभार व्यक्त करते हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले छह वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग संबंधी जितने निर्माण कार्य पूरे किये गये हैं उतने स्वत्रंतता के बाद 65 वर्षो में भी नहीं किये गये थे।
Source: News On air