केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में करीब 58 करोड़ रुपये की लागत से बनी 32 जल आपूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से जम्मू-कश्मीर के पांच जि़लों बारामुल्ला, कुलगाम, अनन्तनाग, पुंछ और जम्मू के 40 हजार पांच सौ परिवारों को नल का पानी मिलने लगा है। दो लाख से अधिक लोग इससे लाभान्वित हुए हैं। जल शक्ति मंत्री ने विभाग के काम-काज की समग्र समीक्षा की और प्रदेश में जल जीवन मिशन तथा केंद्र द्वारा प्रायोजित अन्य योजनाओं का भी जायजा लिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री शेखावत को बताया कि 2021 तक प्रदेश में सभी परिवारों को नलों के ज़रिए पानी मिलने लगेगा, जबकि इसका राष्ट्रीय लक्ष्य 2024 में पूरा होना है।
इससे पहले, जल शक्ति मंत्री ने कठुआ जि़ले के हीरा नगर ब्लॉक में बरनोती में तालाब के जीर्णोद्धार, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों, स्कूल की कक्षाओं और चाहारदीवारी, खेल के मैदान और विस्थापितों के आवास का भी उद्घाटन किया।
Source: News On Air