कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सहकार मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम युवाओं को सवेतन इंटर्नशिप उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया है। इससे युवा सहकारी उद्यमियों को परियोजना ऋण उपलब्ध होगा। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम ने क्षमता विकास के जरिये सहकारी क्षेत्र में उद्यमिता विकास का माहौल बनाने की पहल की है।
कृषि मंत्री ने कहा कि सहकार मित्र योजना युवा प्रोफेशनल को राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम और सहकारी समितियों के साथ काम करने का अवसर देगी और साथ ही वे इस दौरान वेतन भी पा सकेंगे। इस योजना के तहत कृषि और संबंधित क्षेत्रों, कृषि व्यवसाय, सहयोग, वित्त, अंर्तराष्ट्रीय व्यापार, वानिकी, ग्रामीण विकास और परियोजना प्रबंधन सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल सवेतन इंटर्नशिप के पात्र होंगे। प्रत्येक इंटर्न को चार महीने से अधिक की अवधि के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Source: News On Air