काशी महाकाल एक्सप्रेस रेलगाड़ी आज से शुरू हो रही है। यह आई आर सी टी सी की तीसरी प्राइवेट रेलगाड़ी है। यह रेल सेवा इंदौर के निकट ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर और उज्जैन में महाकालेश्वर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ को जोड़ेगी।
पहली काशी महाकाल से रेलगाड़ी वाराणसी से दोपहर बाद शुरू होगी और कल सुबह महाशिवरात्रि के दिन इंदौर पहुंचेगी। रातभर चलने वाली आई आर सी टी सी की पहली रेलगाड़ी है।
आई आर सी टी सी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस रेलगाड़ी में उच्च श्रेणी की सुविधाओं के साथ ही आर आई सी टी सी ओंकारेश्वर का यात्रा पैकेज भी देगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को झंडी दिखाई थी। इस ट्रेन में वाराणसी से लखनऊ होकर इंदौर तक एक हजार 131 किलोमीटर और वाराणसी से प्रयागराज होकर एक हजार एक सौ दो किलोमीटर की दूरी लगभग 19 घंटों में पूरी की।
मधुर संगीत प्रत्येक कोच में दो सुरक्षागार्ड और केवल शाकाहारी व्यंजन इस थर्ड एसी रेलगाड़ी की विशेषता है। यह रेलगाड़ी सप्ताह में तीन बार वाराणसी और इंदौर के बीच चलेगी।
source: News On Air