बेंगलुरु। कर्नाटक के चित्रदुर्ग टेस्ट रेंज में मंगलवार सुबह डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) का यूएवी तपस क्रैश हो गया है। इस ड्रोन को रूस्तम 2 भी कहा जा रहा है। जिस समय ड्रोन क्रैश हुआ, उस समय उसका ट्रायल जारी था। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से बताया गया है कि घटनास्थल पर डीआरडीओ के अधिकारी पहुंच गए हैं। ड्रोन,चैलकेरे एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर) में आउट ट्रायल पर था और इस जगह पर डीआरडीओ अपने यूएवी का ट्रायल करती है।
क्रैश की घटना इसी रेंज के आसपास हुई है। चित्रदुर्ग के एसपी ने घटना के बारे में कहा, डीआरडीओ का रुस्तम 2 क्रैश हुआ है। इसका ट्रायल किया जा रहा था जिसमें वह फेल हो गया और खुले इलाके में गिर गया। लोगों को इस यूएवी के बारे में कुछ जानकारी नहीं थी इसलिए इसे देखने के लिए आसपास भीड़ इकट्ठी हो गई। यूएवी सिस्टम में एयरक्राफ्ट कंपोनेंट, सेंसर पेलोड्स और एक ग्राउंड कंट्रोल सिस्टम होता है। इसे नबोर्ड इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या ग्राउंड पर लगे उपकरणों से नियंत्रित किया जा सकता है।