उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को शुक्रवार को कोमोरोस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द आर्डर आफ द ग्रीन क्रिसेंट’ से सम्मानित किया गया। कोमोरोस के राष्ट्रपति असौमानी ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। नायडू 10 से 14 अक्तूबर तक कोमोरोस और सियेरा लियोन के दौरे पर हैं। बता दें कि दोनों देशों के बीच रक्षा समेत छह समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं।
उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि मोरोनी में कोमोरोस के राष्ट्रपति असौमानी से आज देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द आर्डर आफ द ग्रीन क्रिसेंट’ पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एक अन्य ट्वीट में उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत और कोमोरोस के बीच छह महत्वपूर्ण समझौते पर किए गए हस्ताक्षर का गवाह बना।
उन्होंने ट्वीट किया “आज कोमोरोस के राष्ट्रपति भवन में हमारी उपस्थिति में रक्षा सहयोग, शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। हमने निर्णय किया कि छोटी अवधि के लिए राजनयिक और सरकारी पासपोर्टों पर वीजा लेने की आवश्यकता नहीं होगी।”
Source : Amar Ujala