आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसके लिए रामलीला मैदान में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद आप विधायक दल की बैठक हुई जिसमें सर्वसहमति से श्री केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुना गया।
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किये हैं। इस दौरान राजघाट चौक से दिल्ली गेट चौक की तरफ कोई भी व्यवसायिक वाहन और बसों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी, साथ ही पहाड़गंज चौक से अजमेरी गेट की तरफ भी इन वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। कार के लिए पार्किंग सिविक सेंटर के अंदर और पीछे की तरफ रहेगी। वहीं बस के लिए पार्किंग माता सुंदरी रोड, पावर हाउस रोड के अलावा राजघाट और शांति वन पार्किंग के पास रहेगी।
Source: News On Air