अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद- ने किसी क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान कोविड-19 के लक्षण दिखाई देने की स्थिति में खिलाड़ी बदलने की कल मंजूरी दे दी। परिषद ने स्पष्ट किया है कि यह अनुमति एकदिवसीय और टी-20 मैंचों में लागू नहीं होगी। परिषद ने संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगाए गए प्रतिबंध की भी पुष्टि की है।
आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के संकट से निपटने के लिए अपने अंतरिम नियमों के तहत द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के लिए नॉन न्यूट्रल अम्पायर यानी संबंधित देशों के अम्पायरों की नियुक्ति का भी फैसला किया। यह व्यवस्था लगभग दो दशक बाद फिर शुरू होगी। इसका उद्देश्य कोविड-19 के वैश्विक संकट के बीच यात्रा से होने वाले जोखिम को कम करना है।
अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली समिति से अनुशंसित और मुख्य कार्यकारी समिति से मान्य पांच नियमों के तहत घरेलू अंपायरों की देखरेख में होने वाली द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला के मैचों में दोनों टीमों को डीआरएस यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम के तहत एक-एक अतिरिक्त रिव्यू का मौका दिया जाएगा।
आईसीसी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि खिलाडि़यों की जर्सी पर 32 इंच के अतिरिक्त लोगो की भी अनुमति दी जाएगी। इसका उद्देश्य महामारी के कारण क्रिकेट बोर्डों को हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई करना है।
Source: New On Air